सैर पर निकले व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आकर मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सुबह सैर पर निकले व्यक्ति की हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय शहादत उर्फ शाहिद अल्वी पुत्र शहंशाह अल्वी निवासी सिरौली कलां वार्ड 20 के रूप में हुई। सोमवार तड़के शहादत नमाज पढ़ने के बाद पैदल घूमने के लिए निकले थे। वह रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एनएच- 74 पार कर रहे थे। पुलभट्टा की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में वह आ गये। घटना में शहादत गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर उनके पुत्र मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उनको सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। शहादत की मौत का समाचार मिलते उनके घर में कोहराम मच गया। शहादत के चार पुत्र और दो पुत्रियां हैं। हल्द्वानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया। शहादत किराने की दुकान चलाते थे।

error: Share this page as it is...!!!!