मॉर्निंग वॉक के दौरान वाहन की चपेट में आकर महिला की मौत
देहरादून(आरएनएस)। मॉर्निंग वॉक पर गई एक महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह थानो रोड जंगलात वैरियर के समीप हादसा हुआ। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि 63 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी बलदेव सिंह निवासी भोपालपानी रायपुर सुबह बेटे के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थीं। इस दौरान रायपुर की ओर जा रहे एक वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला छिटककर सड़क पर गिर गई। बेटे से इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को रायपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि वो सोडा सरोली से बड़ासी की तरफ मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। जंगलात बैरियर के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मारी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।