मूल निवास और सशक्त भू कानून लागू करने की मांग की

नई टिहरी(आरएनएस)।  प्रदेश में मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून को लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने प्रदेश में मूल निवास और सशक्त भू कानून लागू करने की मांग की है। शनिवार को घनसाली तहसील में उत्तराखंड राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के जिलाध्यक्ष विशन सिंह कंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से आगामी विधानसभा सत्र में मूल निवास की कट ऑफ डेट 1950 तथा प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू करने की मांग की है। कहा कि सरकार दोनों मामलों को विधानसभा सत्र में लाये और प्रदेश की जनता के हित उचित फैसला ले। सरकार उक्त दोनों मामलों में जल्द कोई फैसला नहीं लेती है, तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ता समूचे प्रदेश में जन समर्थन के साथ जनता के हक हकूकों के लिए सड़कों पर जन आंदोलन शुरु करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी ने कहा कि एक आंदोलन पृथक उत्तराखंड राज्य के लड़ गया, अब दूसरा जन आंदोलन मूल निवास और भू कानून के लिये लड़ने की जरुरत है। कहा कि दोनों राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को लुटने का काम किया, जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाऐगा। मौके पर जितेन्द्र थपलियाल आदि मौजूद थे।


शेयर करें