मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक मोर्चा ने मरीजों को बाँटे फल

अल्मोड़ा। मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष सलमान अंसारी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। इस मौके पर सलमान अंसारी ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा दिन माना जाता है, मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गरीब लोगों को मिठाईयां, कपड़े आदि चीजें वितरित की जाती हैं और दुनिया भर में जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष सलमान अंसारी, मोहम्मद दानिश, शामीद अंसारी, अनस अंसारी, मुनीर अंसारी, मोहम्मद मुदस्सर, नौशाद अंसारी, मुनव्वर अली, अनस अहमद आदि लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version