मॉक ड्रिल से बच्चों को बताए सुरक्षा के तरीके

रुड़की(आरएनएस)।   अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल से बच्चों को आग लगने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जानकारी दी। स्टेशन इंचार्ज सुंदर पाल ने बताया कि आग लगने के समय बचाव और सावधानी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वयं और दूसरों की जान को बचाने के लिए फायर उपकरणों का इस्तेमाल हर किसी को आना चाहिए।अग्निशमन विभाग की ओर से मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन ने भाग लिया। अग्निशमन विभाग ने आमतौर पर घरों में प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के लीकेज और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाओं और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि आपातकालीन स्थिति में 112 पर कॉल जरूर करें, ताकि वक्त पर मदद मिल सके। इस दौरान फायरमैन अतर सिंह राणा, विपिन सैनी और अजय रावत आदि मौजूद रहे।