मोबाइल वैन में 135 आवेदन हुए ऑनलाइन

नई टिहरी(आरएनएस)।  क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से घनसाली ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का शनिवार को समापन हो गया। आखिरी दिन 45 लोगों के पासपोर्ट बनाए गए। इस तरह तीन दिन के शिविर में 150 के सापेक्ष 135 पासपोर्ट ऑनलाइन किए गए। अवशेष पासपोर्ट विभिन्न कारणों से ऑनलाइन नहीं किए गए। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस सेवा को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहतर बताया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय की पहल पर आयोजित इस शिविर में भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ बूढ़ाकेदार, भिलंग, ग्यारह गांव, हिंदाव पट्टी सहित चमियाला और घनसाली कस्बे के लोगों के पासपोर्ट ऑनलाइन किए गए। उनके फिंगर प्रिंट सहित सभी औपचारिकताएं एक क्लिक पर कार्मिकों ने पूरी की। कार्यालय के कार्मिकों ने बताया कि पहले दिन 42, दूसरे दिन 48 और आखिरी दिन 45 कुल 135 ग्रामीणों के पासपोर्ट ऑनलाइन करने के बाद जल्द ही उनके घरों पर पासपोर्ट की डिलीवर हो जाएगी। इस मौके पर विशाल, नीरज रतूड़ी, विकास बडोला, मुकेश बिष्ट आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version