मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों को धोखा देने वाले गिरोह का सरगना एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ टीम द्वारा मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों को धोखा देने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में शामिल आरोपी महिला और एक अन्य आरोपी को 41 का नोटिस भेजा गया है जिनकी गिरफ्तारी भी जब करने की संभावना है। गिरफ्तार किए गए सरगना का नाम मनीष कुमार दास है और इसे पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से लैपटॉप, 5 मोबाइल,13 सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
बता दें कि पिछले सात दिनों में उत्तराखंड STF की देश के कई राज्यों में रेड कर रही है इसके तहत कई बड़े मामलों का आप तक खुलासा किया जा चुका है।
यह विरोधी समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते आ रहे थे।
अष्टम अधिकारियों के अनुसार धोखाधड़ी के इस खेल को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पहले लेते है अन्य कंपनियों में ट्रेनिंग। पूर्व में भी इस गिरोह के सदस्यों को STF गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल।।

error: Share this page as it is...!!!!