मोबाइल शॉप में चोरी में दो नाबालिग गिरफ्तार

विकासनगर। विकासनगर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोबाइल शॉप में हुई चोरी का वारदात का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया है।
विकासनगर स्थित चकराता रोड नैनीताल बैंक के सामने मोबाइल शॉप में सोमवार रात्रि को चोरों ने चोरी की थी। चोरों ने शतर तोड़कर दुकान से करीब पौने दो लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर दिए थे। मोबाइल शॉप के मालिक राबुल हसन पुत्र वहीद हसन निवासी मार्टंडेल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर का सहयोग लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके बाद पुलिस ने पुल नंबर एक के पास से दो नाबालिग को पकड़ा है।इनमें से एक की उम्र बारह वर्ष और दूसरे की उम्र एक सोलह वर्ष है। दोनों बच्चों के पास से पुलिस ने चोरी के चौदह मोबाइल फोन बरामद किये हैं। बाजार चौकी प्रभारी विकासनगर पंकज कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के परिजनों को बुलाकर उनके समक्ष दोनों बच्चों को बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल तेजपाल सिंह, सोहनला, अनुज कुमार, मोनू कुमार व इकरार शामिल रहे।