मोबाइल लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। बुधवार को हुए मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में पिछले साल भी चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली राजेश साह ने बताया कि शुक्रवार को शिवम अहिरवार पुत्र भज्जू अहिरवार निवासी ग्राम रांव, घोंघू खिरिया जिला दतिया मध्यप्रदेश ने शिकायत की थी। बताया कि 11 मार्च बुधवार को वह अपने ट्रेनिंग सेंटर से वापस आ रहा था। हरबर्टपुर चौक पर वह अपने फोन से बात कर रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल व्यक्ति उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गया। बताया कि शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का अवलोकन किया और संदिग्ध के संबंध में जानकारियां एकत्रित की। इसके बाद मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया। टीम ने लगातार प्रयासों के बाद चेकिंग के दौरान कैनाल रोड विकासनगर से घटना से संबंधित आरिफ पुत्र नाजिम हसन निवासी आसनपुर हरबर्टपुर को लूटे मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए वह चोरी, लूट की घटना करता है। बताया कि आरोपी के खिलाफ पिछले साल भी विकासनगर कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।