
इंदौर(आरएनएस)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जाली नोट की खेप के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से दो लाख 11 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं। मास्टर माइंड फरार हो गया है। आरोपितों से एक कार, बाइक, प्रिंटर, कटर, स्याही और अन्य सामान जब्त किया है। एसपी (एसटीएफ) मनीष खत्री के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि धार और उज्जैन के अपराधी ग्रामीण इलाकों में जाली नोट चला रहे हैं। टीम ने विशाल पुत्र प्रजपाल सिंह ठाकुर और करण पुत्र बद्रीलाल चौहान दोनों निवासी दौलत नगर कालोनी धार व पवन पुत्र राजेश बौरासी और आशीष पुत्र रामनारायण चौधरी दोनों निवासी शिप्रा विहार शंकरपुर पंवासा उज्जैन को पकड़ लिया। आरोपित संजय उर्फ जय वैष्णव और रोमियो उर्फ शुभम विश्वकर्मा दोनों निवासी धार फरार हो गए। एसपी के मुताबिक, आरोपित करण मिस्त्री का काम करता है, जबकि विशाल ड्राइवर है। दोनों फरार, आरोपित जय के साथ मिलकर नकली नोट छापते थे।