मिशन मर्यादा के अंतर्गत अल्मोड़ा जनपद पुलिस ने 65 लोगों के विरुद्ध की कार्यवाही

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले/ होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने /पिलाने/ धूम्रपान करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर “मिशन मर्यादा/इवनिंग स्टॉर्म” अभियान में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त क्रम में बीती 20 अगस्त को जनपद के थानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों में उत्पात मचाने वाले व होटल ढाबों में शराब पिलाने वाले लोगों पर 81पुलिस एक्ट /यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर एमवी एक्ट, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर कोटपा एक्ट में कार्रवाई की गई। जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 01 व्यक्ति को धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया तथा 65 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।


Exit mobile version