प्रेमी जोड़ा लापता, गुमशुदगी दर्ज
एक प्रेमी जोड़े के लापता होने से हडक़ंप मच गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीते कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र हरिद्वार में रहने वाले एक युवक का अपनी पड़ोस की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती 26 अगस्त को दोनों पिरान कलियर के लिए निकले और लापता हो गए। दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। बीते दिनों परिजनों ने पुलिस में आकर अपनी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो मालूम हुआ कि दोनों एक साथ ही फरार हुए हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनों के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। युवक के पिता भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि लापता युवती और युवक की तलाश की जा रही है।