मिस उत्तराखण्ड-2023 साइना रौतेला ने की राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात

देहरादून।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शनिवार को राजभवन में मिस उत्तराखण्ड-2023 साइना रौतेला ने मुलाकात की। राज्यपाल ने सुरौतेला को मिस उत्तराखण्ड-2023 बनने हेतु बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटियां बेहद प्रतिभाशाली हैं। इस तरह के मंच उन्हें अपनी प्रतिभाओं को और निखारने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटियों में चुनौती को स्वीकार करने व उससे निपटने का एक अलग ही जज्बा है। राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने में उत्तराखण्ड की बेटियों की बड़ी भूमिका है। इस दौरान प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, सुरौतेला के पिता मेजर हिमांशु रौतेला, माता श्रीमती स्वीटी रौतेला भी उपस्थित रहीं।

error: Share this page as it is...!!!!