मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने उठाई पदोन्नति की मांग

देहरादून। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया तेज करने की मांग की है। शनिवार को एसोसिएशन के शिष्ट मंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को 23 बिंदुओ पर मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन ने कहा कि राज्य में विभिन्न विभागों में पद रिक्त होने के बावजूद भी कर्मचारियों को शिथिलीकरण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण कार्मिक अनावश्यक रूप से पदोन्नतियों से वंचित किए जा रहे हैं। देरी के कारण कई कार्मिक बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन बहाली, पदों के पुनर्गठन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों के लिए 25 साल की जगह 22 साल की अर्हता को मान्य करने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने, स्थानांतरण नियमावली में खामियों को सुधारने की भी मांग उठाई। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानन्द नौटियाल ने कहा कि एसोसिएशन की 23 सूत्रीय मांग पत्र पर शासन स्तर पर अनावश्यक लम्बित किया जा रहा है, जिस कारण कार्मिको में व्यापक रोष है। अधिकारियों ने एक माह बीत जाने पर भी संगठन को वार्ता के लिए नहीं बुलाया है । महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने बताया कि सीएम ने मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया है। इस मौके पर संगठन पदाधिकारी बबिता रानी, विक्रम सिंह रावत, सीताराम पोखरियाल उपस्थित रहे।