25/07/2024
माइनिंग कर्मियों पर परेशान करने का आरोप
काशीपुर(आरएनएस)। माइनिंग कंपनी के लोगों पर नियम विरूद्ध कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्टरों को परेशान करने एवं मोटी पेनाल्टी लगाने का आरोप लगाकर इन लोगों ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी पहुंच ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ई निविदा कर रॉयल्टी वसूलने के लिये जिस कंपनी को चयनित किया है उसके कर्मी ट्रांसपोर्टरों का उत्पीड़न करने में लगे हैं। आरोप लगाया कि नियमानुसार मिट्टी के वाहनों को भी ये लोग रोक रहे हैं और मोटा जुर्माना डाल रहे हैं। आरोप लगाते हुए इन लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। यहां कमल, सुमित, अमन, अनित, राकेश, राजेश, विक्की, अनवर, परगट, लेखराज सिंह आदि रहे।