मुनिकीरेती में राज्य आंदोलनकारियों के लिए कक्ष बनाया जाए

ऋषिकेश(आरएनएस)। राज्य आंदोलनकारियों ने रविवार को मधुवन आश्रम मुनिकीरेती में बैठक आयोजित की। जिसमें मुनिकीरेती में राज्य आंदोलनकारियों के बैठक के लिए कक्ष निर्माण सहित अन्य प्रस्ताव पारित किए गए। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शैलेश सेमवाल ने सभी राज्य आंदोलनकारियों से अपने पेंशन से संबंधित प्रपत्रों एवं आश्रित प्रमाण पत्रों से संबंधित दस्तावेज जल्द से जल्द तहसील कार्यालय नरेंद्रनगर में जमा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बैठक में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी और शहीद सूर्य प्रकाश थपलियाल की प्रतिमा लगाने के लिए और राज्य आंदोलनकारियों के बैठक कक्ष एवं कार्यालय भवन निर्माण को नगर पालिका मुनिकीरेती अध्यक्षा को मांग पत्र प्रेषित किया जाएगा। इस मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल वन मंत्री सुबोध उनियाल से भी मिलेगा। उन्होंने सरकार से 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण ऐक्ट के तहत राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के पुराने परीक्षा परिणाम घोषित करके शीघ्र नियुक्ति देने की मांग भी की। मौके पर नरेंद्र मैठानी, सूर्य चंद्र सिंह चौहान, प्रभा रतूड़ी, भगवान सिंह रावत, दिलावर बिष्ट, योगेश बहुगुणा, प्रेम सिंह नेगी, विनोद बर्थवाल, जगदीश उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!