घनसाली में मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

नई टिहरी। घुत्तु बाजार के समीप के एक मिनी ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुये शव को परिजनों को सौंप दिया है। घनसाली थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने बताया कि बीते गुरुवार रात को भिलंगना ब्लॉक के घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर घुत्तू बाजार के समीप एक मिनी ट्रक 407 अनियत्रिंत होकर खाई जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक चालक कुंवर सिंह (52) पुत्र भगत सिंह निवासी सांकरी गांव थाना घनसाली की मौत हो गई। रात में दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह घनसाली पुलिस को घटना की सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये पीएचसी पिलखी भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

शेयर करें..