मिड डे मील बनाते समय फटा कुकर, स्कूल में मची अफरा-तफरी

रुद्रपुर। विकासखंड झगड़पुरी के प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील का खाना बनाते समय कुकर फटने से अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग को काबू कर स्कूल में पढ़ रहे सभी बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झगड़पुरी के प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील का खाना बना रही भोजन माता ने जानकारी देते हुए बताया कि खाना बनाते समय किचन का कुकर अचानक फटने से वहां रखे सिलेंडर के पाइप ने आग पकड़ ली। बताया कि देखते देखते अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूल की शिक्षिका जानकी पांडे ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और अग्निशमन को भी घटना की जानकारी दी। तब तक गदरपुर थाने से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने साहस का परिचय दिखाते हुए एक गीले कपड़े से सिलेंडर में लगी हुई आग को बुझा दिया। और सावधानी बरतते हुए उक्त सिलेंडर को ले जाकर खेत में फेंक दिया। आग की घटना से दहशत में आए सभी बच्चों को को शिक्षिका ने स्कूल से बाहर एक सुरक्षित स्थान पर बैठा दिया। जानकारी मिलने पर पूर्व शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे व थाना अध्यक्ष राजेश पांडे भी मौके पर पहुंचे। और जानकारी हासिल की विधायक अरविंद पांडे ने आग बुझाने वाले कॉन्स्टेबल को शाबाशी देते हुए उनकी हौसला अफजाई की। आग बुझने के कुछ समय बाद अग्निशमन का वाहन पहुंची।