Site icon RNS INDIA NEWS

समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन

गणिया गांव के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि पौड़ी में हुई कैबिनेट बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गणिया गांव में एनसीसी अकादमी परिसर बनाने की घोषणा की थी। उसके लिए गांव की 3.667 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई। कहा कि जो भूमि चयनित हुई है उसे कोट ब्लाक के देवार गांव में दर्शाया गया है जबकि वह भूमि पौड़ी ब्लाक के गगवाडस्यूं पट्टी के गणियां गांव की है। उन्होंने इसमें जल्द ही सुधार करने की मांग की है। ग्रामीणों ने खुली बैठक बुलाते हुए भूमि की नाप जोख कर पारदर्शिता लाने, एनसीसी अकादमी के निर्माण के दौरान देवरखाली से गणिया गांव तक सडक़ बनाने, सोलर लाइट लगाने, प्राकृतिक जलस्त्रोत से छेड़छाड़ न करने, परिसर बनने के बाद वहां पर स्थानीय ग्रामीणों को योग्यता के आधार पर रोजगार देने, परिसर में निकासी के लिए पक्के गधेरे का निर्माण करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भाष्कर बहुगुणा, तामेश्वर आर्य, शिव सिंह नेगी, राकेश नेगी, मनजीत सिंह, सुनील नेगी, अंकित नेगी, राहुल नेगी, जगमोहन सिंह, सुरेश सिंह, प्रियंका नेगी, कविता देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थे।


Exit mobile version