सदस्य अधिवक्ता बीसीआई की सदस्यता फार्म भेजें

नैनीताल। अधिवक्ता पेशे से जुड़े व्यक्ति यदि 15 दिन के भीतर अपनी सदस्यता संबंधी जानकारी निर्धारित प्रारूप में बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजें, नहीं भेजने वाले अधिवक्ताओं की सदस्यता स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। उत्तराखंड बार काउंसिल के सचिव विजय सिंह ने इस आशय का एक पत्र राज्य के सभी बार एसोसिएशन को भेजे हैं। इसमे कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी अधिवक्ता पेशे से जुड़े लोगों की सूची तैयार कर रही है। इस सूची को जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाना है । इस क्रम में बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया ने देश के समस्त बार एसोसिएशनों को पत्र भेजकर अधिवक्ताओं की सूची निर्धारित प्रारूप में भेजने को कहा है। जिसके तहत प्रत्येक अधिवक्ता इस प्रारूप में अपने रजिस्ट्रेशन से संबंधी जानकारी अपनी बार एसोसिएशन को देगा और बार एसोसिएशन इन जानकारियों को ई मेल से बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजेगी। विजय सिंह का कहना है कि यह कार्य 15 दिन के भीतर संपन्न किया जाना है। जिसकी गंभीरता को देखते हुए अधिवक्ता जल्द प्रारूप भेजें।


शेयर करें