मेले में हवाई फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  सुल्तानपुर क्षेत्र के पचेवली गांव के निकट स्थित महाभारत कालीन प्राचीन पंचलेश्वर महादेव मंदिर है। हर वर्ष की तरह रविवार को भी यहां गंगा दशहरा पर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में एक युवक तमंचा लेकर पहुंचा और लहराते हुए हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद युवक ने यहां से भागने का प्रयास किया लेकिन, मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने युवक को घेर लिया। उसका एक साथी मौके से भाग निकला।

error: Share this page as it is...!!!!