मीटिंग में अधिकारियों के देरी से पहुंचने पर नाराज हुई विस अध्यक्ष

देहरादून।  विधानसभा सत्र तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में भी अधिकारी समय पर नहीं पहुंच पाए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए, गैर हाजिर अधिकारियों से जवाब तलब करने को कहा है। पांच सितंबर से प्रस्तावित मानसून सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शुक्रवार को विधानसभा भवन में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक के लिए खंडूडी ठीक 11 बजे हॉल में पहुंच गई, लेकिन इस दौरान कई कुर्सियां खाली नजर आने पर उन्होंने इसकी वजह पूछते हुए समय से न आने वाले अधिकारियों से जवाब लेने को कहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान आम जनमानस को यातायात से संबंधित परेशानी न हो, अधिकारी समय पर रूट डायवर्जन की जानकारी प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि दर्शकदीर्घा के लिए सदस्यों की संस्तुति पर एक और मंत्रियो की संस्तुति पर दो ही प्रवेश पत्र ही जारी की जाएंगे। सत्र कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग और वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा की जाएगी। विधायकों और मंत्रियों के वाहन ही परिसर में पार्क किए जाएंगे। इस दौरान गैर सरकारी व्यक्तियों का विधानसभा परिसर में प्रवेश मान्य नहीं होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक विधानसभा के पास सदस्यों के कुल 614 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, महानिदेशक सूचना बंसीधर तिवारी, आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे, स्वास्थ्य सचिव आर राजकुमार, सीएमओ देहरादून डॉ संजय जैन, जिलाधिकारी सोनिका, डीजी हेल्थ विनिता शाह, डीआईजी दलीप सिंह कुंवर, विधानसभा सचिव एसएमडी दानिश, उपसंयुक्त सचिव विधानसभा सीएम गोस्वामी, उप सचिव विधानसभा नरेंद्ररावत , उपसचिव हेम पंत, सुरक्षाधिकारी प्रदीप गुणवंत मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version