मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण, एक्सपायर्ड दवाओं की जांच

अल्मोड़ा(आरएनएस)। नगर में ‘सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन’ अभियान के तहत विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार और जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन में गुरुवार को यह अभियान चलाया गया। निरीक्षण का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने किया। उनके साथ गठित समिति की सदस्य ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेश चंद्र पुरोहित मौजूद रहे। इस दौरान मेडिकल स्टोरों में एक्सपायर्ड दवाओं की जांच की गई और चालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि अधिकतर मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी बॉक्स बनाए गए हैं, जहां समय से पहले खराब हो चुकी दवाएं रखी जाती हैं। एक्सपायरी दवाएं लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को नियमानुसार एक्सपायरी बॉक्स रखने, ग्राहकों को बिल देने और दुकानों में प्रिंटिंग मशीन रखने के निर्देश दिए गए हैं।