मेडिकल स्टोर पर दवा बेचता मिला 12 वर्ष का बच्चा

रुडकी। डीआई की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ खानपुर के दल्लावाला गांव में मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां महज बारह साल का बच्चा दवा बेचता मिला। डीआई ने तत्काल प्रभाव से मेडिकल स्टोर बंद कराने के साथ ही स्टोर संचालक को चार दिन में दवाओं के बिल मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। औषधि विभाग को दल्लावाला (खानपुर) के एक मेडिकल स्टोर पर अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। इस पर क्षेत्रीय डीआई (औषधि निरीक्षक) अनिता भारती अपनी टीम के साथ खानपुर थाने पहुंची। इसके बाद उन्होंने थाने के दरोगा आशीष नेगी को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे के समय वहां बारह साल की उम्र का नाबालिग बच्चा दवा बेचता मिला। डीआई ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए मेडिकल स्टोर को तत्काल बंद करा दिया। छापे की सूचना मिलने पर मेडिकल स्टोर स्वामी दुकान पर पहुंचे। डीआई ने पूछताछ की तो पता चला कि मेडिकल स्टोर को होलसेल का लाइसेंस दिया गया है, जबकि वहां खुदरा में दवाइयां बेची जा रही थी। हालांकि स्टोर स्वामी का कहना था कि वे केवल होलसेल दवाएं ही बेच रहे हैं। एकाध जरूरतमंद का इमरजेंसी में खुदरा दवा दी जाती है। इस पर डीआई ने दुकान पर दवा की खरीद व बिक्री के बिल मांगे, लेकिन स्टोर स्वामी बिल नहीं दिखा पाए। डीआई भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोर फिलहाल बंद करा दिया है। उसके स्वामी को चार दिन के भीतर बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बिलों का अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें..