मेडिकल स्टोर के गल्ले से 61 हजार रुपये चोरी

देहरादून। आराघर चौक के पास स्थित मेडिकल स्टोर के गल्ले से 61 हजार रुपये चोरी हो गए। चोरी को लेकर राहुल कुमार निवासी चौपता ने आराघर चौकी में तहरीर दी। वह आराघर स्थित शुभम फार्मेसी में काम करता है। 18 जुलाई को दोपहर दो बजे खाने पर चला गया। वापस लौटा तो गल्ले में पेमेंट के लिए रखे गए 61 हजार रुपये गायब थे। सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें एक चोर दिखाई दिया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी चोर की तलाश कर रही है।

शेयर करें..