मेडिकल शॉप में चोरी करते एक आरोपी रंगे हाथ पकड़ा, दूसरा फरार
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाड़वाला स्थित एक मेडिकल शॉप में चोरी कर रहे दो आरोपियों में एक आरोपी को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी की जमकर पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने चोरी के रुपयों सहित पुलिस को सौंप दिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार को बाडवाला स्थित विश्वनाथ सरकार पुत्र कालीपद सरकार निवासी जमुनापुल डुमेट विकासनगर की मेडिकल शॉप है। जहां दो आरोपियों ने मेडिकल शॉप कर ताला तोडकर चोरी कर रहे थे। तभी दुकान के मालिक विश्वनाथ सरकार व स्थानीय लोग मेडिकल शॉप पर पहुंच गये। जहां दुकान मालिकों व ग्रामीणों ने एक आरोपी उस्मान पुत्र नशीर अहमद निवासी जीवनगढ़ विकासनगर को दबोच लिया। जबकि एक आरोपी शाहरुख पुत्र यासीन निवासी जीवनगढ़ मौके से फरार हो गया। पकडे गये आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाइ की। जिसके बाद ग्रामीणो ने आरोपी उस्मान को पुलिस को सौप दिया। पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के पंद्रह सौ रुपये बरामद किये। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि फरार आरोपी शाहरुख की तलाश की जा रही है।