मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु भटकंडा के ग्रामीण देंगे जमीन

नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत भटकंडा में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु ग्रामीणों ने सौ नाली से अधिक भूमि निशुल्क दान देने की बात कही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने खुली बैठकर प्रस्ताव पास कर क्षेत्रीय विधायक को पत्र सौंपा है। केंद्र सरकार की ओर से पूर्व में प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात पर भटकंडा की ग्राम प्रधान मधुबाला भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीती 24 सितंबर को गांव में खुली बैठक की। बैठक में ग्रामीण ज्योति प्रसाद भट्ट ने 50 नाली तथा महावीर प्रसाद भट्ट ने 65 नाली भूमि मांजापानी नामे तोक में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए निशुल्क देने की बात कही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा यह भी अश्वासन दिया गया है, कि मेडिकल कॉलेज के लिये भूमि कम पड़ी तो वह माजपानी के निकट डाम देवता से सटी और भूमि देंगे। बताया इस संबंध में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव तैयार किया गया है। पूर्व प्रधान प्रदीप भट्ट ने बताया मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध करने के संबंध में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय पूर्व में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के साथ नई टिहरी में बैठक की थी, और कॉलेज के लिये भूमि देने की मांग की थी। उन्होंने विधायक से ग्राम पंचायत भटकंडा में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाने की मांग की है।


Exit mobile version