मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स में पांच छात्रों ने लिया प्रवेश

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमडी, डीएनबी और एमएस पीजी कोर्स के लिए आयोजित प्रथम काउंसलिंग में स्टेट कोटे की 12 सीटों में से पांच छात्रों ने प्रवेश लिया। जबकि ऑल इंडिया कोटे की 12 सीटों में से दो सीटों पर पूर्व में छात्र प्रवेश ले चुके हैं। सर्जरी और डर्मेटोलॉजी में पहली बार पीजी कोर्स के लिए छात्रों ने प्रवेश लिया हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि पीजी कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे की सीटों में एमडी माइक्रोबायोलॉजी, डर्मेटोलॉजी (डीएनबी), एनेस्थीसिया (डीए), नेत्र रोग विभाग (एमएस), बाल रोग विभाग (डीसीएच) कोर्स के लिए एक-एक छात्र ने एडमिशन लिया है। जबकि इससे पूर्व आल इंडिया कोटे से सर्जरी (डीएनबी), एनेस्थीसिया (डीए) में एक-एक छात्र ने एडमिशन लिया है। कहा कि सर्जरी व डर्मेटोलॉजी विभाग में पहली बार पीजी छात्रों ने प्रवेश लिया है। प्राचार्य डॉ. रावत ने बताया कि शेष रिक्त सीटें द्वितीय काउंसलिंग में भरी जाएंगी। कहा मेडिकल कॉलेज से पीजी कोर्स करने के बाद प्रदेश को स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलेंगे। जिससे प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होगा ही साथ ही लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा।