17/12/2024
मेडिकल कॉलेज में लगाए गए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड

रुद्रपुर(आरएनएस)। पंडित राम सुमेर राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टर को दिखाने से लेकर अस्पताल में उपलब्ध सभी प्रकार की जांच की जानकारी एक जगह बैठे ही मिल सकेगी। इसके लिए चार डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि मरीजों को एक जगह पर इलाज संबंधित सही और सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 4 लाख कीमत के डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड मेडिकल कॉलेज की ओपीडी काउंटर के साथ ओपीडी ब्लॉक में स्थापित किए गए हैं। अक्सर देखा गया है कि जांच के नाम पर दलाल मरीजों को गुमराह करते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है। अब मरीजों को पूछताछ के लिए बार-बार कर्मचारियों के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय की भी बचत होगी।