मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा को किया सम्मानित

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा को डॉक्टर ऑफ द इयर अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए दिया गया है। सोबन सिंह जीना आयुर्विज्ञान संस्थान व राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा सीमित संसाधन होने पर भी मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में वह अपना बेहतर योगदान दे रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सुविधाएं देने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसका लाभ पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। समाज के लिए उनके इसी योगदान पर दिव्य हिमगिरी संस्था ने उन्हें डॉक्टर ऑफ द इयर अवॉर्ड के लिए चुना है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया है। उनके सम्मानित होने पर बेस अस्पताल के एमएस डॉ अशोक कुमार, सीएमओ डॉ आरसी पंत, डॉ अनिल पांडे, डॉ अमित कुमार आदि ने बधाई दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version