मैकेनिकल वर्कशाप से भारी मात्रा में अवैध पैट्रोल, डीजल व इंजन ऑयल बरामद

पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके किया गिरफ्तार

आरएनएस सोलन (रामशहर):
रामशहर पुलिस ने सदर थाना बिलासपुर की सूचना के बाद एक मैकेनिकल वर्कशाप पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध डीजल, पैट्रोल व इंजन ऑयल बरामद किया है। पुलिस ने वर्कशाप के मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
रामशहर पुलिस को सदर थाना बिलासपुर से सूचना मिली थी कि रछोह पुल के आसपास राजकुमार अपनी वर्कशाप में अवैध रूप से डीजल पैट्रोल बेचने का धंधा करता है। जिसके बाद रामशहर पुलिस ने रछोह में काली माता मंदिर के समीप स्थित वर्कशाप पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने 2815 लीटर डीजल, 30 लीटर पैट्रोल व 800 लीटर इंजन ऑयल बरामद किया। वर्कशाप मालिक राज कुमार इस संबंध में कोई परमिट और बिल पुलिस को प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर पुलिस ने अवैध डीजल, पैट्रोल और इंजल ऑयल को कब्जे में ले लिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने वर्कशाप से बरामद अवैध डीजल, पैट्रोल व इंजन ऑयल को कब्जे में लेकर मालिक राज कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Exit mobile version