मीट व्यापारी और ग्राहक के बीच हुआ विवाद, व्यापारियों ने विरोध में रखा बाजार बंद

द्वाराहाट/अल्मोड़ा: द्वाराहाट से एक सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहा मीट व्यापारी और ग्राहक के बीच मांस के रेट को लेकर विवाद हो गया जो इतना बढ़ गया था की स्थिति मारपीट तक आ गई। जिसके बाद मामले में ऐसा मोड़ आया कि व्यापारी और वाल्मीकि समाज एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। जहां एक ओर व्यापारियों ने विरोध में द्वाराहाट बाजार को बंद रखा। वहीं, वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था बंद कर दी, बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों में समझौता कराया। जिसके बाद नगर की सफाई व्यवस्था ट्रैक पर आई। पुलिस विवाद की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि गुरुवार की शाम चौखुटिया निवासी मनीष गोस्वामी व उसका दोस्त द्वाराहाट बाजार में मीट खरीदने एक दुकान पर पहुंचा, युवकों का आरोप है कि मीट विक्रेता ने उन्हें मीट महंगा दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इस दौरान बीच बचाव के लिए आस पास के दुकानदार भी वहां पहुंचे। विवाद को बढ़ता देख सीओ सदर राजन सिंह रौतेला भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष मुकुल साह व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई, जिसके बाद दोनों पक्षों मामला शांत कराया गया। एसडीएम द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद शांत करा दिया गया है सफाई कर्मचारियों ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व मीट विक्रेताओं की ओर से की गयी मारपीट की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- मनीष नेगी, द्वाराहाट)


Exit mobile version