एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन रद होने वाले प्रवेश आवेदनों की सूची अलग से जारी करेगा

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन रद होने वाले प्रवेश आवेदनों की सूची अलग से जारी करेगा। फार्म रद करने के कारणों को बताते हुए सूची प्रवेश पोर्टल का माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी। एमए प्रथम सेमेस्टर की मेरिट जारी करने के साथ कॉलेज यह नई व्यवस्था भी लागू करेगा। पहली मेरिट करीब टॉप 150 छात्रों की जारी होगी। एमए प्रथम सेमेस्टर की करीब 900 सीटों पर शुक्रवार तक मेरिट जारी होने की उम्मीद है।
छात्रों की ओर से प्रवेश रद हो जाने पर कॉलेज में किए जा रहे हंगामे और आरोपों की स्थितियों को देखते कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है। आवेदन रद होने का कारण सार्वजनिक होने के बाद सिर्फ ऐसा छात्र ही दावा कर पाएंगे, जो पात्रता रखते हों। कॉलेज प्रवेश प्रभारी डॉ. एसएन सिद्ध ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में है। शीतकालीन अवकाश होने के बावजूद कमेटियां प्रवेश संबंधी प्रकरण निस्तारित कर रही हैं। प्रवेश रद होने के कारणों की अलग सूची जारी होने से छात्रों को पता रहेगा कि किन वजहों से प्रवेश फार्म रद किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक एमए की मेरिट जारी करने की कोशिश की जा रही है।


Exit mobile version