एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को दी जानकारियां

श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर श्रीनगर पुलिस की ओर से जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में हिस्सेदारी निभाकर समाज हित में आगे आने का आह्वान किया गया। पुलिस ने छात्रों को नशा उन्मूलन, यातायात नियम, साइबर क्राइम, महिला उत्पीड़न विषयों के साथ ही पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गौरा शक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने पुलिस द्वारा समाज के लिए चलाए जा रहे अभियानों की सराहना की। कहा कि जागरूकता अभियानों के सहयोग से समाज को एक नई दिशा मिल सकेगी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए इस तरह की कार्यशाला उपयोगी बताते हुए पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल ने छात्रों को कानूनी जानकारी के साथ आपातकालीन हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, साईबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसआई प्रवीना सिदोला ने साइबर अपराध की बारीकियों एवं महिला उत्पीड़न के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ऐप में उपलब्ध सभी आनलाइन सुविधाओं, महिला सुरक्षा फीचर गौरा शक्ति व बटन की उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज की डॉ. दीपा हटवाल, एसआई लक्ष्मण सिंह, कॉस्टेबल विवेक, बबिता, विकेश कप्रवाण, रणवीर, विनय, दीनदयाल, अशोक, सुशील ढौड़ियाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version