मेयर ने किया आग की भेंट चढ़ी दुकानों का निरीक्षण
पीड़ित दुकानदारों को दिया मदद का आश्वासन
ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाईं ने बस अड्डे पर आग की भेंट चढ़ी दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावितों से जानकारी ली और उन्हें सरकार की तरफ से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। शनिवार को मेयर अनिता ममगाईं यात्रा बस अड्डे पहुंची। वहां उन्होंने बीते रोज आग की भेंट चढ़ी दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बीते रोज बस अड्डे के समीप तीन खोखों पर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। इसमें मनोज जाटव, बिट्टू एवं सोनू डंगवाल के खोखे पूर्णरूप से आग में जलकर खाक हो गये थे। उन्होंने प्रभावित खोखा मालिकों से मिलकर पूरी जानकारी प्राप्त की और नुकसान के बारे में जायजा लिया। उन्होंने सभी प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर राजू शर्मा, चरणजीत काजू, हरि सिंह रागढ़, जसवंत वर्मा, सुरेंद्र वर्थवाल, दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे। उधर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला भी यात्रा अड्डे पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से पीडि़तों की मदद की मांग की।