मेक्सिको में नाव पलटने से 8 की मौत

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको सिटी के सोनोरा राज्य में एक नाव पलटने से दो नाबालिगों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह नाव एक परिवार को ले जा रही थी। इस हादसे की पुष्टि राज्य के सिविल प्रोटेक्शन विभाग ने की।
रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी के निदेशक जुआन गोंजालेज अल्वाराडो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दुर्घटना रविवार दोपहर को पराजे विएजो नामक क्षेत्र में हुई। अल्वाराडो ने बताया कि नाव में 19 लोग सवार थे, जिससे वह तेज लहर में पलट गई।
हादसे के बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 11 लोगों की जान बचायी, वही अन्य की तलाश जारी है। रविवार को सात शव मिले और सोमवार को एक लडक़ी का शव मिला। नौसेना मंत्रालय ने बताया कि नाव पर क्षमता से तीन गुना अधिक भार था।
सोनोरा नागरिक सुरक्षा एजेंसी द्वारा रविवार रात जारी एक सूचना में कहा गया कि इन नाव का उपयोग विशेष रूप से मछली पकडऩे के लिए किया जाता है, न कि यात्रियों को ले जाने के लिए। इसमें सीट या लाइफ जैकेट नहीं है।