मैक्स वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत

टिहरी/घनसाली। तहसील बालगंगा क्षेत्रांतर्गत छतीयारा-खवाडा मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए या घटना स्थान मांदरा के समीप कोई जहां एक मैक्स वाहन सं०-UK 07TC 1675 सड़क से लगभग 15 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

वाहन में जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। सभी घायलों को सीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा एक व्यक्ति मृत बताया गया। दुघर्टना में मृतक राजीव पंवार पुत्र भारत सिंह पंवार उम्र -36 वर्ष, निवासी – ग्राम चमियाला तहसील बालगंगा (चालक) बताया जा रहा है। दुघर्टना में घायल व्यक्तियों में साब सिंह (32 वर्ष) पुत्र दर्मियान सिंह निवासी ग्राम छतियारा तहसील बालगंगा तथा राजीव चौहान (26 वर्ष) पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम छतियारा तहसील बालगंगा शामिल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल बौराड़ी लाया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version