मैक्स के डॉक्टरों ने की यूस्टेशियन ट्यूब बैलून डाइलेशन प्रक्रिया से किशोर की सुनने की दिक्कत को दूर किया

देहरादून। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने 13 वर्षीय किशोर की यूस्टेशियन ट्यूब बैलून डाइलेशन प्रक्रिया से सुनने की दिक्कत को दूर कर दिया है। यह उत्तराखंड में पहला केस है, ऐसा दावा अस्पताल के डाक्टरों ने किया हैं। अस्पताल में मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता कर ईएनटी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डा। अनुपल डेका ने बताया कि यह नई तकनीक यूरोपीय देशों में लोकप्रिय है। यूस्टेशियन ट्यूब मध्य कान से नासॉफिरिन्जियल क्षेत्र तक होती है और मध्य कान में एयर प्रेशर बनाए रखने में मदद करती है। 13 वर्षीय मरीज इविन को दाहिने कान में दर्द और सुनने में परेशानी की शिकायत के साथ मैक्स अस्पताल में पिछले महीने लाया गया। क्लीनिकल जांच के बाद पता चला कि दाहिने मध्य कान की ट्यूब में तरल पदार्थ मिला, जिससे यूस्टाचैन ट्यूब में रुकावट आ रही थी और सुनने में परेशानी हो रही थी। यह रुकावट की समस्या बच्चों में आम है, जो कि संक्रमण या जन्मजात मुद्दों सहित कई कारणों से हो सकता है। इसके लिए परिजनों को सतर्क रहना बहुत जरूरी है। एमएस डा। आशीष भी मौजूद रहे। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डा। संदीप तंवर ने टीम को बधाई दी है।


Exit mobile version