कोरोना से 61.86 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में

नईदिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसके कारण महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में अब तक कुल 24086 मरीजों की मौत हो चुकी है, जो इस महामारी से देश में अब तक हुई कुल मौतों का 61.86 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में इस महामारी के कारण जहां 15842 मरीजों की अब तक मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु में 4241 तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4021 लोगों ने जान गंवाई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 52,050 नये मामले दर्ज किये गए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,55776 पर पहुंच गयी तथा अब तक 38,938 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। वहीं कुल 12,30,510 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि देश में इस समय कोरोना के 5,86,298 सक्रिय मामले हैं।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version