मौसम खुलते ही ऋषिकेश पहुंचे चारधाम श्रद्धालु

ऋषिकेश। बाीते दो दिन मूसलाधार बारिश के बाद रविवार को मौसम खुलते ही चारधाम के लिए विभिन्न प्रांतों से तीर्थयात्री ऋषिकेश पहुंचे। आईएसबीटी स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र में श्रद्धालु पंजीकरण के लिए कतार में खड़े नजर आए। रविवार शाम 5 बजे तक करीब 1400 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके थे। पर्वतीय क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी बीते शुक्रवार और शनिवार को आसमान से जमकर पानी बरसा, इससे जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त रहा। मौसम की बेरुखी के चलते दो दिन फोटो पंजीकरण केंद्र में भी सन्नाटे जैसी स्थिति रही। रविवार को मौसम साफ होने पर धूप खिली तो चारधाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्री चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश में नजर आए। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र तीर्थयात्रियों से गुलजार दिखाई दिया। रविवार को मध्यप्रदेश से आए बाबूराम, शिवराज ने बताया कि उत्तराखंड ही नहीं मध्यप्रदेश में भी मौसम खराब चल रहा है। देव धामों के प्रति आस्था उन्हें खराब मौसम के बाद भी यहां ले आयी है। फोटो पंजीकरण केंद्र के यात्रा सुपरवाइजर शुभम प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि रविवार को धूप खिलने के बाद तीर्थयात्री सुबह से फोटो पंजीकरण के लिए पहुंचते रहे। केंद्र के छह पंजीकरण काउंटर खोले गए। शाम तक 1400 से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया। बताया कि खराब मौसम में भी मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्री आ रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version