मतगणना को लेकर उत्तरकाशी का ट्रैफिक प्लान बदला

उत्तरकाशी। विधानसभा चुनाव नतीजों के मध्य नजर उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन ने शहर के ट्रैफिक प्लान में खासा बदलाव किया है। इसके साथ ही मतगणना संबंधी एडवाइजरी जारी करते हुए कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए हैं।पुलिस के ट्रैफिक प्लान के मुताबकि 10 मार्च को भटवाड़ी की ओर से उत्तरकाशी आने वाले वाहन तेखला-मांडौ, तिलोथ बैण्ड-जोशियाडा होते हुए इन्द्रावती पार्किंग में पार्क होंगे। धौंतरी-मानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भी तिलोथ बैंड-जोशियाडा होते हुए इन्द्रावती में पार्क होंगे। इसी तरह बड़कोट और धरासू बैंड की तरफ से आने वाले वाहन बड़ेथी बाईपास, मनेरा जोशियाड़ा बैराज-जोशियाडा पुल रूट से प्रवेश करेंगे। इस रूट से आने वाले सभी वाहन इंद्रावती पार्किंग में खड़े होंगे। जबकि साल्ड ऊपरीकोट से आने वाले वाहन दरबार बैंड के नीचे पार्क होंगे। इसके अलावा प्रत्याशियों, मतगणना एजेंटों, मीडिया कर्मियों व मतगणना ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था रामलीला ग्राउंड में की गई है। जहां से ये सभी लोग कोर्ट रोड- विश्वनाथ चौक होते हुये पैदल मतगणना स्थल पर जा सकेंगे। एसपी पीके राय ने बताया कि इस दौरान भारी वाहन पूर्णतया वर्जित रहेंगे। कॉमर्शियल और भारी वाहन जोशियाड़ा पार्किंग में पार्क होंगे। ऋषिकेश, देहरादून व हरिद्वार से आवागमन करने वाले वाहनों के लिये रूट तेखला बाईपास-लदाडी-मनेरा-बडेथी बाईपास रहेगा। सर्विस बसों व आवश्यक सेवा के वाहनों पर यह यातायात प्लान पूर्व की भांति रहेगा। वहीं मतणगना स्थल पैरामिलिट्री फोर्स के तैनात कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बिना परिचय पत्र के अंदर प्रवेश वर्जित रहेगा।


Exit mobile version