वोटरों को जागरूक करेगा मतदाता रथ
बागेश्वर। लोकतंत्र की मजबूती का आधार मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग है। जिले में मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम लिखवाने के लिए प्रेरित करने को जिला स्तर पर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जिसे गति देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने गुरुवार को जागरूकता रथ को रवाना किया। मतदाता जागरूकता रथ पूरे जिले का भ्रमण करेगा। गांव-गांव जाकर कर्मचारी 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और हर चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रथ को रवाना करते हुए कहा कि 15 दिसबंर तक वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण किया जाना है। जिसके तहत एक जनवरी 2021 या उससे पहले 18 साल पूरे कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम संसोधन करवाने या नाम हटाने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ तहसील कार्यालयों के लिए रवाना किया जा रहा हे। जो क्षेत्र के मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने युवा और छूटे मतदाताओं से मौके का लाभ उठाने और नजदीकी बूथ में जाकर बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी फॉर्म 222.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ,1शह्लद्गह्म्श्चशह्म्ह्लड्डद्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ और 222.ष्द्गश.ह्वद्म.द्दश1.द्बठ्ठ से भी लाउनलोड किया जा सकता है। 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ,1शह्लद्गह्म्श्चशह्म्ह्लड्डद्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर वर्तमान वोटर लिस्ट में अपना व परिवार के सदस्यों का नाम चैक करने के साथ ही इस फॉर्म से आंनलाईन आवेदन भी किया जा सकता है। मतदाता उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, बीएलओ व निवाार्चन कार्यालय में भी समस्या के निदान को संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला आदि मौजूद रहे