मतदान केंद्र में अपने मतदान की वीडियो बनाने वाले युवक के विरुद्ध कार्यवाही

अल्मोड़ा। 14 फरवरी, सोमवार उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव का दिन है। विधान सभा निर्वाचन 2022 के दौरान विधान सभा क्षेत्र सोमेश्वर के बूथ संख्या 08 महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज, चनौदा के पीठासीन अधिकारी ने तहरीर दी कि समय प्रातः करीब 08.30 बजे मतदान केन्द्र पर एक मतदाता दीपक सिंह बोरा पुत्र भुवन सिंह द्वारा वोटिंग कम्पार्टमैंट में वोट देने के दौरान फोटो खींची गयी एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल की गयी, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सोमेश्वर में दीपक बोरा के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 132 का अभियोग पंजीकृत किया गया।