मतदान कार्मिकों को ईवीएम, वीवीपैट का दिया प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता, सुचारू व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सोबन सिंह जीना विवि परिसर के हॉल एवं उदय शंकर नृत्य अकादमी में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के अंतर्गत मतदान कार्मिकों को मतदान एवं ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। आज विधान सभा अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाले 340 मतदान कार्मिकों एवं जनपद भर के लिए पिंक बूथ के 72 कार्मिकों का प्रशिक्षण एसएसजे यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एवं विधानसभा सोमेश्वर के अंतर्गत आने वाले 332 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण उदय शंकर नृत्य अकादमी में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदय शंकर नृत्य अकादमी में पहुंची मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक आकांक्षा कोंडे ने कहा कि सभी मतदान कर्मी अपने प्रशिक्षण को गंभीरता से पूरा करें। कहा कि पोलिंग पार्टियां हीं इलेक्शन की रीढ़ होती हैं।
इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने सभी मतदान कर्मियों को चुनाव की बारीकियां समझते हुए कहा कि सभी चुनाव कर्मी सभी जानकारियों को सीखें एवं अगर कोई दुविधा हो तो क्लियर जरूर करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के दौरान होने वाली विभिन्न परिस्थितियों के दौरान की जाने वाली सभी सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनरों ने मतदाता के रूप में आने वाले अवैध व्यक्तियों की पहचान करने, मतदाताओं से व्यवहार करने जैसे सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। उदय शंकर नृत्य अकादमी में मास्टर ट्रेनर विनोद राठौर, राजेश बिष्ट एवं कपिल नयाल ने प्रशिक्षण दिया तथा मास्टर ट्रेनर हेम जोशी एवं अशोक कुमार, महेंद्र भंडारी, सवित जनौटी, भुवन चंद्र पांडे एवं अन्य ने एसएसजे परिसर में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version