मास्क प्रकरण में विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

रुडक़ी। मसूरी में विधायक प्रदीप बत्रा का बिना मास्क पहनने के आरोप में चालान काटने और उसके बाद दारोगा के तबादले के मामले में कांग्रेस से जुड़े युवाओं ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि विधायक सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। चंद्रशेखर चौक पर विरोध प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि कोविड को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन सबको करना चाहिए। कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने गए थे। कोविड नियम का पालन न करने पर वहां तैनात दारोगा ने उनका चालान काटा। कहा कि चालान काटा जाना सही है। लेकिन उसके बाद चालान काटने वाले दारोगा का ही तबादला कर दिया गया। कहा कि विधायक ने चालान काटने से नाराज होकर तबादला करवाया और यह सत्ता का दुरुपयोग है। कांग्रेसियों ने दारोगा के तबादले को निरस्त करने की मांग की। कहा कि इस तरह के काम से पुलिस का मनोबल कमजोर पड़ता है। विरोध करने वालों में अमित चौधरी, सौरभ पंवार, सूरज नेगी, रवि तोमर, राजू चौधरी, सचिन चौधरी, पंकज नेगी, मयंक नेगी, उज्जव शर्मा, चिराग अरोड़ा, सालिम गौड़, सारंग सैनी, इशान अख्तर, आमिर, समीर साबरी, जाहिद पहलवान, गुलफाम, जावेद, मकसूद, शान, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनका चालान गलत काटा गया था। उनका दावा है कि वह मास्क पहने हुए थे और दारोगा मसूरी आए पर्यटकों के साथ अभद्रता कर रहा था। उन्होंने इस पर टोका, उसके बाद उनका मास्क न पहनने के नाम पर चालान काटा गया।