सोमनाथ मेले में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन, मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना के निर्देशानुसार सोमनाथ मेला के अवसर पर दिनॉंक 08 मई, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से रामलीला ग्राउण्ड मासी, विकासखण्ड चौखुटिया में कार्यक्रम आयोजन नियत किये जाने के फलस्वरूप बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम्य विकास, बहुउद्देशी वित्त विकास निगम, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल/जल संस्थान, शिक्षा विभाग, लो0नि0वि0, ग्रामीण निर्माण विभाग, उद्यान, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, आपूर्ति, उद्योग, पर्यटन, पीएमजीएसवाई, वन, स्वजल, सहित लगभग 32 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे सम्पूर्ण तैयारी के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी व व्यापक प्रचार-प्रसार सम्बन्धित सुविधाओं हेतु अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित विभागीय स्टॉल लगवाते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु विभागीय स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version