अंतिम सांस लेने से पहले वारदात में शामिल दो और लोगों के नाम बताए
रुड़की। ई रिक्शा चालक सोनी ने दम तोड़ने से पहले अपनी पत्नी और भतीजे को दो अन्य लोगों के भी नाम पता बताए थे। मंगलवार शाम को परिजनों ने फाटक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया था। बुधवार को मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनों ने इंस्पेक्टर से वार्ता की। बताया कि वारदात में दो अन्य लोगों की भी भूमिका रही है। मामले में पुलिस को एक और अन्य तहरीर दी गई है।
20 दिसंबर को मिलाप नगर ढंडेरा निवासी ई रिक्शा चालक सोनी को फाटक के पास चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पत्नी कुसुम ने जग्गा और अली निवासी ढंडेरा के खिलाफ हत्या के प्रयास में तहरीर दी थी। पुलिस ने 25 दिसंबर को अली को वारदात में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जबकि जग्गा तभी से मामले में फरार चल रहा है।
सोनी की मंगलवार को हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने शाम के वक्त शव को रुड़की-लक्सर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस ने देर शाम तक परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया था। बुधवार को मृतक के परिजन कोतवाली पहुंचे। इंस्पेक्टर को पत्नी कुसुम, भतीजे सागर ने बताया कि सोनी ने दम तोड़ने से पहले वारदात में शामिल दो और लोगों की भूमिका बताई है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि परिजनों की ओर से एक अन्य और तहरीर दी गई है। इस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वारदात में जिन लोगों की भी भूमिका होगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।