14/07/2023
मरीजों की पीड़ा देख अल्ट्रासाउंड करने पहुंचे चोटिल रेडियोलॉजिस्ट
देहरादून। दून अस्पताल में कई दिन से अल्ट्रासाउंड ठप होने की वजह से भर्ती एवं ओपीडी मरीज बेहाल है। उनकी पीड़ा देखकर चोटिल रेडियोलॉजिस्ट डा. एसपी कुडियाल गुरुवार को अल्ट्रासाउंड करने पहुंच गए। उन्होंने 40 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड किए। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम की सलाह दी है। अस्पताल प्रबंधन कोरोनेशन के रेडियोलॉजिस्ट डा. मनोज उप्रेती से शुक्रवार के लिए अनुरोध कर रहा है। उन्होंने डा. निखिल कुमार के उपलब्ध होने पर आने की बात कही है। अस्पताल में आईपीडी की रेडियोलॉजिस्ट डा. अवंतिका रमोला मातृत्व अवकाश पर है और डा. कुडियाल के ब्रेन में चोट लगने पर वह छुट्टी पर चले गए है। उन्होंने तबीयत में सुधार होने पर आने की बात कही है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इंटरव्यू किए जा रहे हैं।