मार्च माह के पहले ही दिन बढ़े गैस सिलिंडर के भाव

gas cylinder

नई दिल्ली। मार्च माह ने पहले ही दिन आम आदमी को एक बड़ा झटका दिया है। एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में उछाल आया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। हफ्ते भर के भीतर दो बार LPG cylinder की कीमत में इजाफा हुआ है। बता दें कि अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए आपको 25 रुपए और चुकाने होंगे। इसी के साथ कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया है।

चार महानगरों में क्या है वर्तमान मूल्य

दिल्ली में नई कीमत 819 रुपए

मुंबई में नई कीमत 819 रुपए

कोलकाता में 845.50 रुपए

चेन्नई में 835 रुपए हो गई है।

शेयर करें..