Site icon RNS INDIA NEWS

मंत्री प्रेमचंद पर कार्रवाई के लिए कोतवाली में प्रदर्शन

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी मारपीट प्रकरण में रविवार को शहर में जुलूस निकाला गया। सुरेंद्र के समर्थन में लोगों ने शिवाजीनगर से जुलूस निकालने के बाद कोतवाली में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस से मंत्री पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल की मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग को भी दोहराया। रविवार को शिवाजीनगर में लोग जमा हुए। उन्होंने मारपीट मामले में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और अन्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर गुस्सा जाहिर किया। दावा किया कि शिकायत के बावजूद मारपीट में मंत्री प्रेमचंद को आरोपी नहीं बनाया। कार्रवाई की मांग को लेकर सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थन में कोतवाली तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान मंत्री पर कार्रवाई और कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कोतवाली में भारी पुलिस फोर्स नजर आई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को एक मांग पत्र भी सौंपा, इसके जवाब में पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि मंत्री को मामले में आरोपी बनाया गया है। संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान कर उन्हें आरोपी बनाया गया। काफी देर चले प्रदर्शन में पुलिस के काफी समझाने पर समर्थक वापस लौट गए। जुलूस में संजय सिल्सवाल, राजेंद्र गैरोला, चंद्रभूषण शर्मा, राजेश पयाल, कमल रावत, राधा सेमवाल, प्रदीप नेगी, शैलेश सेमवाल, प्रमिला रावत, दयंती देवी, सूरज कुकरेती आदि शामिल रहे।


Exit mobile version